कोविड-19 टीकाकरण में हिमाचल देशभर में अव्वल : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश देश भर में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस समय 18 वर्ष से अधिक आयु के 96 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 5 जिले में तो फस्र्ट डोज लगाने का पहला दौर पूरा हो चुका है तथा सरकार का प्रयास है कि 31 अगस्त या 1 सितम्बर तक सभी लोगों को फस्र्ट डोज लगे। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश वैक्सीन की फस्र्ट डोज लगाने वाला पहला राज्य बनने की उपलब्धि हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि सेब के गिरते दाम से सरकार ङ्क्षचतित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एम.आई.एस. के तहत सेब की खरीद कर रही है और मौजूदा हालात ऐसे नहीं है कि अधिक मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार बागवान को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने की कोशिश करेगी।