मंत्रिमंडल बैठक से पहले कल नई दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री
शिमला : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 6 जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में प्रदेश के करीब 11 लाख विद्युत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने पर मोहर लगा सकती है। यदि मंत्रिमंडल बैठक में यह प्रस्ताव चर्चा के लिए आने के बाद स्वीकृत हो जाता है, तो प्रदेश में 1 जुलाई से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा हिमाचल दिवस के अवसर पर की थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री की तरफ से विभिन्न स्थानों पर की गई घोषणाओं पर भी मंत्रिमंडल में स्वीकृति की मोहर लगने की संभावना है। मंत्रिमंडल बैठक के बाद मुख्यमंत्री हमीरपुर जाएंगे, जहां पर 6 व 7 जून को भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, कोर ग्रुप एवं कार्यसमिति की बैठक होगी। हालांकि मंत्रिमंडल बैठक से ठीक पहले मुख्यमंत्री का शनिवार को नई दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। हालांकि इससे पहले वह सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र तथा बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा सायं दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगे और रविवार शाम तक वापस शिमला लौट आएंगे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं और उनको 16 एवं 17 जून को धर्मशाला में होने वाले मुख्य सचिवों के सम्मेलन का न्यौता दे सकते हैं।