मुख्यमंत्री ने रावी नदी के तट पर रावी आरती में भाग लिया
चंबा : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला चम्बा के रावी नदी के तट पर रावी आरती में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रावी नदी के तट पर पूजा-अर्चना की। रावी नदी के तट पर सैंकड़ों दीप जलाए गए। स्थानीय विधायक पवन नैय्यर, मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल, भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं एपीएमसी अध्यक्ष डी.एस. ठाकुर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम के अध्यक्ष जय सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर, भाजपा मण्डलाध्यक्ष विनोद कुमार, उपायुक्त चम्बा डी.सी. राणा भी इस अवसर पर अन्य गणमान्यों सहित उपस्थित थे।