जरी में उप-तहसील व भुंतर में खुलेगा नया विकास खंड : जयराम

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जरी में उप-तहसील और भुंतर में नया विकास खंड खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बिजली महादेव तक रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए प्रथम चरण की वन स्वीकृतियां प्राप्त करने के लिए मामला भेजा गया है। उन्होंने बिजली महादेव के लिए सडक़ मार्ग को चौड़ा करने की भी घोषणा की, बशर्ते इसके लिए भूमि उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा कुल्लू जिला के विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ रुपए लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर कही। वह खराब मौसम के कारण कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर नहीं जा पाए। उन्होंने न्यूली माध्यमिक पाठशाला को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, रामशिला के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग के नीचे एक पार्क विकसित करने के लिए 5 लाख रुपए देने, सियोगी सडक़ के रख-रखाव के लिए 3 लाख रुपए और माता न्यूली रणी में सराय भवन निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भुबू जोत सुरंग के निर्माण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य केंद्रीय नेताओं के साथ मामला उठाया है। इसके निर्माण से जोगिन्द्रनगर और कुल्लू के मध्य 60 किलोमीटर से अधिक दूरी कम होगी। जयराम ठाकुर ने करींगचा में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने, दोघरी स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने समाणा से गुरुगग और जठाणी से मथसोर सडक़ों को विकसित करने के लिए 25-25 लाख रुपए देने की भी घोषणा की, ताकि इन क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए विकसित किया जा सके। उन्होंने शीशामठी व शमशी बाइपास के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए और भलयाणी में सराय भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। शिक्षा मंत्री गोङ्क्षवद ङ्क्षसह ठाकुर, विधायक सुन्दर ङ्क्षसह ठाकुर, पूर्व सासंद महेश्वर ङ्क्षसह और विधायक सुरेन्द्र शौरी सहित अन्य नेता व अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।