सत्ता-संगठन स्तर पर फेरबदल की संभावनाएं बढ़ी

Spread the love

शिमला : 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 11 मार्च को नई दिल्ली जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री के इस दौरान पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करने की संभावना है, जिसके आधार पर प्रदेश भाजपा में सत्ता-संगठन स्तर पर फेरबदल को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसके तहत मंत्रिमंडल में फेरबदल करके किसी नए चेहरे को सरकार में काम करने का दायित्व सौंपा जा सकता है। इसी तरह संगठनात्मक स्तर पर भी फेरबदल हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि 4 उपचुनाव में प्रदेश में भाजपा को मिली हार को लेकर अब तक सत्ता-संगठन के बड़े नेताओं की जवाबदेही तय नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद यह संकेत दे चुके हैं कि 5 राज्यों में चुनाव के बाद ऐसा फेरबदल हो सकता है। इस दौरे के दौरान राज्यसभा चुनाव को लेकर भी मंत्रणा होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भाजपा के 2 बड़े नाम सामने आए हैं, जिसमें भाजपा के केंद्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे और नार्थ-ईस्ट प्रभारी अजय जम्वाल शामिल है। यह भाजपा के दोनों बड़े नेता है, जिनको पार्टी हिमाचल कोटे से राज्यसभा भेज सकती है। इसके अलावा पार्टी यह भी विचार कर रही है कि मंडी संसदीय सीट से किसी नेता को राज्यसभा भेजा जाए, क्योंकि लोकसभा उपचुनाव में यहां से भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि बदले समीकरण के अनुसार इस रणनीति में बदलाव किया जा सकता, क्योंकि मौजूदा समय में मुख्यमंत्री खुद मंडी जिला से संबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *