पंजाब में नहीं बन रही कांग्रेस की सरकार : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर हो रही है। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को सी.एम. का चेहरा घोषित करने का निर्णय कांग्रेस पार्टी का आतंरिक मामला है, लेकिन इससे कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब को लेकर अब कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी कम से कम वहां सत्ता में नहीं आ रही है। हिमाचल प्रदेश में नए वेतनमान की सिफारिशें लागू करने के कारण सामने आई विसंगतियों के चलते तीसरा विकल्प (थर्ड-ऑप्शन) देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उसके बारे में ज्यादा बोलना उचित नहीं है।