तेलंगाना सी.एम. के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे सुक्खू

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रैड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने के लिए बुधवार को शिमला से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी, जहां से वीरवार सुबह वह हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री हैदराबाद से वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। ऐसे में यदि उनके पहुंचने में देरी होती है, तो वह नई दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन शिमला आएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि शिमला वापसी से पहले वह केंद्रीय नेताओं विशेषकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला को 11 दिसम्बर को धर्मशाला में सरकार के 1 साल पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दे सकते हैं।