क्रिसमस के दिन सीएम लौटेगें शिमला

शिमला : कोरोना संक्रमण के बाद क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू क्रिसमस के दिन 25 दिसम्बर को दोपहर करीब 2.30 बजे शिमला पहुंचेंगे। उनके लौटने के बाद सरकारी व्यवस्था पटरी पर लौटेगी तथा वह वापसी पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश की 2 प्रमुख सीमैंट प्लांटों में हुई तालाबंदी सहित अन्य सरकारी कार्यों का वह फीडबैक लेंगे। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की स्थिति तथा क्रिसमस के बाद नए साल में प्रदेश में आने वाले सैलानियों को उचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने को उचित निर्देश भी देंगे। इसी तरह प्रदेश में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए उससे निपटने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री 28 दिसम्बर को ओ.पी.एस. के मुद्दे पर कर्मचारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। इसके बाद प्रदेश सरकार नए साल में कर्मचारियों को पुरानी पैंशन का तोहफा भी देगी।