कोविड-19 संक्रमण नहीं रुका तो फिर लगेगी बंदिशें

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीवाली के बाद कोविड-19 को लेकर बंदिशें लगाए जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ, तो सरकार बंदिशों को लगाने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में जरुर कोरोना का ग्राफ बढ़ा है। इसके अलावा स्कूली बच्चों का संक्रमित होना भी चिंताजनक है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब तक जो कदम उठाए हैं, वह पर्याप्त है। फिर भी सरकार वस्तुस्थिति के अनुसार आगामी निर्णय लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लक्ष्य को 30 नवम्बर तक पूरा करने का भी हर संभव प्रयास करेगी, जिसकी लगातार समीक्षा की जा रही है।