जनता के बीच जायेंगे सी.ऍम. व उनके मंत्री
शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने और प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन का धरातल पर स्वयं आकलन करने के लिए अनूठी पहल की है। मुख्यमंत्री प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे प्रदेशवासियों के घर-द्वार पहुंचकर उनके साथ वक्त बिताएंगे और उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को जानने और समझने का प्रयास करेंगे। इस मुहिम के तहत ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक महत्वाकांक्षी और दूरगामी पहल की परिकल्पना है। मुख्यमंत्री 26 अक्तूबर को शिमला जिले के दूर-दराज क्षेत्र डोडरा क्वार से सरकार की इस पहल की शुरूआत करने जा रहे हैं जहां वे लोगों के साथ संवाद करेंगे। उनके दुःख दर्द को बांटेंगेेे, उनकी दिक्कतों को जानेंगे और साथ-साथ जन-शिकायतों का निपटारा भी करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि वह ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करें और लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही नीतियों और योजनाओं के बारे में उनसे संवाद करें और लोगों को उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भरता की ओर सरकार के इस अभियान में अब गांव का रुख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नई पहल कर रही है जिसके तहत सरकार दूर-दराज तथा पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करेगी। हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जहां मुख्यमंत्री खुद लोगों के साथ जन समस्याएं सुनते हुए समय बिताएंगे।