अधिकारियों से सीएम बैठक
शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देर शाम उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस दौरान सरकारी कामकाज का फीडबैक लिया, आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी अपने काम में कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ काम पर ध्यान दें। अब मुख्यमंत्री मत्रिमंडल का गठन करने के बाद अपनी सुविधा के अनुसार उच्च स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल करेंगे, जिसमें जिला स्तर पर डीसी व एसपी को भी तब्दील किया जाएगा।