मुख्यमंत्री की भारतीय मजदूर संघ बैठक में कई मांगों पर बनी सहमति
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भारतीय मजदूर संघ बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न निगम-बोर्ड (कॉरपोरेट सैक्टर) से सेवानिवृत्त हुए 6,730 अधिकारी व कर्मचारियों की पैंशन बहाली की संभावना बढ़ गई है। कॉरपोरेट सैक्टर से जुड़े यह वह अधिकारी एवं कर्मचारी है, जो वर्ष, 2004 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। इससे पहले सेवानिवृत्त हुए 1,750 अधिकारी व कर्मचारी पैंशन का लाभ उठा रहे हैं। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से पर्यवेक्षकों की पदोन्नति का कोटा 80 से बढ़ाकर 90 फीसदी करने, पंचायत वैटनरी सहायकों को नियमित करने और नई बनी 412 पंचायतों में पंचायत चौकीदार के पदों को सृजित करने व भरने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा राज्य में सीमैंट संयंत्र प्रबंधकों की ओर से श्रमिकों के शोषण पर रोक लगाने और अन्य औद्योगिक इकाइयों में आंतरिक गतिविधियों के लिए ठेकेदारों के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।