देश में सबसे बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस पार्टी : जयराम

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी देश में इस समय सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा निकालने की बजाए अपनी पार्टी को जोडऩे का प्रयास करना चाहिए। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुलाम नवी आजाद सहित देश और प्रदेश में कांग्रेस नेता अपनी पार्टी को छोड़ रहे हैं। उन्होंने पशुओं में फैले लंपी वायरस की बीमारी को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार की तरफ से पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है तथा जिनमें लंपी वायरस के लक्षण देखे गए हैं, उनका उपचार किया जा रहा है।