December 17, 2024

उपचुनाव टालने पर चुनाव आयोग ने लिया निर्णय : जयराम

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि उपचुनावों को टालने का निर्णय चुनाव आयोग का है और सत्तापक्ष इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उपचुनाव को टालने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि वह खुद मंडी संसदीय क्षेत्र के एक विधानसभा क्षेत्र को छोड़ सबका दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा उपचुनाव वाले 3 विधानसभा क्षेत्रों जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर का दौरा किया है। ऐसे में सत्ता पक्ष पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व विधायक जगजीवन पाल थप्पडक़ांड को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकारी कार्यक्रम में दखल देना गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी कार्यक्रम में बाधा डालना भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सबको अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में बौखलाहट है। आई.जी.एम.सी. शिमला लंगर विवाद पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद ही वह कुछ टिप्पणी कर पाएंगेे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *