सी.एम. हैल्पलाइन-1100 खुद बीमार
शिमला : लोगों की समस्या का निवारण करने के लिए शुरू की गई सी.एम. हैल्पलाइन-1100 खुद बीमार होकर रह गई है। इसका ताजा प्रमाण यह है कि यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कम वेतन मिलने और सीनियर की तरफ से अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में कहा गया है कि कंपनी की तरफ से उनको महज 8,000 रुपए वेतन दिया जा रहा है और एनवल इंक्रीमैंट देने में भी आनाकानी की जा रही है। इस शिकायत को मिलने के बाद आई.टी. विभाग हरकत में आ गया और उच्च अधिकारियों की एक टीम ने सी.एम. हैल्पलाइन कार्यालय का दौरा किया। अधिकारियों ने यहां पर काम कर रहे कर्मचारियों के पक्ष को सुनने के बाद सप्ताह के भीतर वस्तुस्थिति को लेकर रिपोर्ट देने को कहा है। जानकारी के अनुसार इस घटनाक्रम के बाद उन 2 सीनियर कर्मचारियों ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी है, जिनके ऊपर जूनियर के साथ अपशब्द प्रयोग करने का आरोप लगाया गया था। निदेशक आईटी मुकेश रेपासवाल ने संपर्क करन पर माना कि सी.एम. हैल्पलाइन में कुछ शिकायतें सामने आई थी। इस शिकायत को मिलने के बाद कर्मचारियों के पक्ष को सुना गया है तथा सप्ताह के भीतर इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है।