मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल पहुंचेंगे शिमला

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मंगलवार यानि 22 फरवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली से छुट्टी मिल जाएगी। एम्स से छुट्टी मिलने के बाद मख्यमंत्री आई.जी.आई. एयरपोर्ट नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अपराह्न 3 बजे पहुंचेगे, जिसके बाद वह अपरोह्न 3.15 बजे हैलीकाप्टर से शिमला के लिए रवाना होंगे और 20 मिनट के भीतर अन्नाडेल पहुंच जाएंगे। इसके बाद वह सायं 7 बजे होटल पीटरहॉफ में होने वाली भाजपा विधायक दल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सरकार के हवाले से जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्वस्थ है तथा उनकी रिपोर्टें सामान्य है। उधर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि आई.जी.एम.सी. शिमला के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रुटीन चैकअप के लिए एम्स नई दिल्ली में भर्ती हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हल्के दर्द की शिकायत महसूस हुई थी, जिसके बाद वह अपना चैकअप करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा है। उल्लेखनीय है कि तिरुपति बालाजी के दर्शन से लोटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सीने में दर्द की शिकायत आई थी, जिसके बाद कार्डियोलॉजी विभाग में उपचार के लिए गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद खुद ट्वीट कर कहा था, कि वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं तथा ङ्क्षचता की कोई बात नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य लाभ को लेकर भेजे गए संदेश के लिए नेताओं और लोगों का आभार भी जताया है।