मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव, विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित
शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 22 से 24 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा में होने वाला शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा विधानसभा सत्र से पहले 21 दिसम्बर को धर्मशाला में होने वाली कांग्रेस की आभार रैली को भी स्थगित कर दिया गया है, जिसकी पुष्टि मुख्यमंत्री प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्व् की गत रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसकी बाद वह हिमाचल सदन दिल्ली में क्वानटाइन हो गए हैं। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू सहित सी.एम. स्टाफ के सदस्य भी कारनटाइन हो गए हैं, जिसके बाद हिमाचल सदन दिल्ली को सील कर दिया गया है। इसी तरह संपर्क में आने वालों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं।