सर्किट हाउस चौड़ा मैदान में देने होंगे ₹ 2000/-

शिमला : सर्किट हाउस चौड़ा मैदान में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित सांसद विधायकों निगम वह बोर्डों के अध्यक्षों को 10 को वीवीआइपी कमरों के ₹ 2000/- अदा करने होंगे। इसके अलावा सुपर डीलक्स कमरों के ₹ 1600/- तथा डीलक्स कमरों के ₹1200/- प्रति दिन देने होंगे। इसी तरह पीटरहोफ में रूम नंबर 208 के 1600 प्रतिदिन तथा कमरा नंबर 101 से 104 तक के लिए ₹ 1200/- प्रतिदिन अदा करने होंगे। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है।