डा. एस.एस. गुलेरिया हो सकते हैं नए राज्य सूचना आयुक्त

मुख्य सूचना आयुक्त के लिए नहीं बनी सहमति, फिर मांगे जा सकते हैं आवेदन
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हाई पॉवर कमेटी बैठक में मौजूद रहे नेता प्रतिपक्ष
शिमला : सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी डा. एस.एस. गुलेरिया (एस.आई.सी.) नए राज्य सूचना आयुक्त हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होटल पीटरहॉफ में हुई हाई पॉवर कमेटी बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भाग लिया। बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त (सी.आई.सी.) के पद पर सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सी.आई.सी. पद को भरे जाने के लिए और समय दिए जाने की मांग की है। ऐसे में यदि सरकार की तरफ से इस पद को भरने के लिए फिर से आवेदन मांगे जाते हैं, तो इसमें देरी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सी.आई.सी. और एस.आई.सी. के पदों के लिए कई सेवानिवृत्त तथा सेवानिवृत्ति के करीब पहुंचे कुछ अधिकारियों ने आवेदन किए हैं। अब देखना यह है कि सरकार पहले से मांगे गए आवेदनों के आधार पर ही सी.आई.सी. के पद को भरती है या फिर नए सिरे से इसके लिए आवेदन मांगे जाते हैं। सी.आई.सी. का पद नरेंद्र चौहान के कार्यकाल की अवधि पूरा होने पर खाली हो रहा है, जबकि एस.आई.सी. का पद अजय श्रीवास्तवा का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली पड़ा है।
जयराम-मुकेश का फिर हुआ आमना-सामना
एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी के चलते सुर्खियों में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री का 2 दिन बाद फिर से आमना-सामना हुआ। इससे पहले दोनों नेता गत 23 जून को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में आमने-सामने आए थे तथा दूसरी बार हाई पॉवर कमेटी बैठक में वह एम-दूसरे के सामने आए। हालांकि इस दौरान दोनों नेता सौहार्दपूर्ण माहौल में एक-दूसरे से मिले।