मुख्य सूचना आयुक्त इस माह होंगे रिटायर
शिमला : राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त नरेंद्र चौहान 30 जून को रिटायर होंगे। सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनात नरेंद्र चौहान का कार्यकाल खत्म होने की अधिसूचना जारी कर दी है। चौहान का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही अब इस पद पर तैनाती के लिए सेवारत व सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ साथ अधिवक्ताओं व पत्रकारों ने भी आवेदन किया है। सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनाती के लिए 48 लोगों ने आवेदन किया है। अलबत्ता मुख्यमंत्री के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष की संस्तुति के बाद ही मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनाती होगी।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेंद्र चौहान की मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर कांग्रेस सरकार में तैनाती हुई थी। उनका 5 साल का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। अब सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल तीन साल का कर दिया है। साथ ही इस पद पर तैनाती के लिए आवेदक की उम्र 63 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जाहिर है कि मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनात होने वाला व्यक्ति अधिकतम तीन साल अथवा 63 साल तक ही इस पद पर कार्य कर सकेगा।
सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य सूचना आयुक्त का पद के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी.धीमान, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं निजी सचिव आर.एन.बत्ता व पूर्व डीजीपी सीता राम मरड़ी ने भी आवेदन कर रखा है। कई पूर्व अधिकारी इस पद को हासिल करने की चाह में है जो लगातार जुगत भिड़ा रहे हैं।
सूचना आयोग में एक सदस्य का पद भी खाली है जिसको भी सरकार को अभी भरना है। काफी समय से यह पद खाली है लेकिन अब अध्यक्ष का पद खाली होगा तो उसके साथ सदस्य का पद भी भर दिया जाएगा।
बॉक्स
उधर जल शक्ति विभाग के सचिव पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी विकास लाबरू भी इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। विकास लाबरू लंबे समय से जल शक्ति विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।अब देखना यह है कि सरकार इन पदों पर किसकी नियुक्ति करती है।