चनोग पंचायत में प्रधान मनोज कुमार ने किया ध्वजारोहण
शिमला : 15 अगस्त को ग्राम पंचायत चनोग में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के अर्मत महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान मनोज कुमार द्वारा की गई। मनोज कुमार ने ध्वजारोहण किया एवं मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर उप-प्रधान अनिल वर्मा, वार्ड सदस्य खेम चंद, गीता शर्मा, लता देवी, प्रियंका शर्मा, पंचायत सचिव रमेश ठाकुर, पंचायत चौकीदार नरेश ठाकुर, राजकीय पाठशाला पोवाबो की मुख्याध्यापिका रीमा, एसएमसी अध्यक्ष पवन ठाकुर, सदस्य रमेश ठाकुर, बाल कृष्ण, हेमा कश्यप स्थानीय लोग खेम राज शर्मा, अशोक कुमार, आसा राम शर्मा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सन्त राम शर्मा, हेम राज, रमेश शर्मा, रमा ठाकुर, अनिता ठाकुर, सुनिता देवी, हेमा शर्मा आशा वर्कर नीना ठाकुर एवं वीना ठाकुर एवं पोवाबो पाठशाला के 40 छात्र एवं छात्राएं उपस्तिथ रहे।