चनोग में खुली उचित मूल्य की दुकान

Spread the love

शिमला : ग्राम पंचायत चनोग के चनोग गांव में आज उचित मूल्य की दुकान का उद्धघाटन पंचायत प्रधान मनोज कुमार व 89 वर्षीय कन्हैया लाल ने किया। इससे पहले लोगों को उचित मूल्य की दुकान से सामान खरीदने के लिए 8 किलोमीटर दूर जुब्बड़हट्टी जाना पड़ता था। इस अवसर पर वार्ड सदस्य लता देवी व खेम चंद, रिटायर जेई जिया लाल ठाकुर, महिला मंडल प्रधान हेमा गर्ग, श्याम लाल, राम लाल, हीरा लाल, रमेश ठाकुर, राजीव, यशपाल, अशोक कुमार, हेमराज, राम स्वरुप व ताराचंद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *