रीना नरवाल ने गिनवाए महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप के फायदे
शिमला : ग्राम पंचायत चनोग में टूटू ब्लॉक से रीना नरवाल ने सभी महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप के फायदे गिनवाए तथा प्रत्येक महिला का इंश्योरेंस करवाया । इस सभा में ग्राम प्रधान मनोज कुमार सचिव रमेश ठाकुर और वार्ड सदस्य गीता, लता, प्रियंका शर्मा तथा विजिलेंस कमेटी के सदस्य कमलकांत, श्याम लाल, अशोक, कमलदत्त, संदीप, धर्मदास और महिला मंडल प्रधान रीता, वीना और सभी सेल्फ हेल्प ग्रुप के मेंबर ने भाग लिया।