पुवाबो में महिला मंडल भवन को मिलेंगे 2 लाख : प्रियंका शर्मा

शिमला : शिमला से लगती ग्राम पंचायत चनोग में महिला ग्राम सभा वार्ड सदस्य प्रियंका शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुवाबो में महिला मंडल भवन को 2 लाख रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कहलोग, मावरी और सुजाना में सोलर लाइट लगाई गई है। ग्राम पंचायत प्रधान मनोज कुमार ने इस अवसर पर सब लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल चनोग/पुवाबो में नर्सरी कक्षाओं के लिए निशुल्क शिक्षक उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अवसर पर रमेश, गीता शर्मा, लता देवी, खेम चंद, सतीश ठाकुर, सुरेखा शर्मा, गीता शर्मा, नीना ठाकुर, बॉबी, वीना ठाकुर, संतोष शर्मा और गुरंग मौजूद रहे।