पिछड़ी पंचायत चनावग की बेटी हीना शर्मा ने संगीत में उत्तीर्ण किया जेआरएफ
शिमला : जिला शिमला की उप तहसील धामी के अंतर्गत आने वाली पिछड़ी पंचायत चनावग के घाटडू गांव की निवासी हीना शर्मा ने हाल ही में संगीत में जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पूरे देश में लगभग 6 लाख विद्यार्थियों ने नेट और जेआरएफ की परीक्षा दी थी और जेआरएफ केवल नौ हजार विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण किया है। ग्राम पंचायत चनावग के लिए यह गर्व की बात है कि एक किसान की बेटी ने यह परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की है। यह जानकारी ग्रामीण विकास सभा के अध्यक्ष जगदीश हरनोट ने आज मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि हीना ने दसवीं की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग से पास की है जबकि ग्रेजुएशन राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला से। संगीत में एम.ए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ उत्तीर्ण की है। हीना का सपना संगीत में पीएचडी करना है। हीना के पिता नरेश शर्मा एक गरीब किसान है जिनका जीवन यापन थोड़ी बहुत कृषि से चलता है। उनका सपना है कि उनकी बेटी संगीत की प्रोफेसर और अच्छी संगीतज्ञ बने। जगदीश हरनोट ने हीना को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।