सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक उप निरीक्षक को 4.5 लाख की रिश्वत स्वीकार करने पर पकड़ा
नई दिल्ली : सीबीआई ने बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली के एक उप-निरीक्षक को शिकायतकर्ता से 4.5 लाख रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान आज पकड़ा। सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली के उप निरीक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज किया, जिसमें रिश्वत की माँग का आरोप है। यह आरोप है कि शिकायतकर्ता एक निजी कंपनी में काम करता है, जिसका प्रबंध निदेशक बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली में दर्ज प्राथमिकी संख्या 16/2018 में आरोपी है। आगे यह आरोप है कि लगभग 10 से 12 दिन पूर्व जब दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाए गए, निजी कंपनी के उक्त आरोपी को शिकायतकर्ता, दवाएँ उपलब्ध कराने के लिए बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो पुलिस स्टेशन के एक उप-निरीक्षक ने, उनसे उनकी बेटी और दामाद को उक्त प्राथमिकी में गिरफ्तार न करने व न फंसाने के लिए 25 लाख रु. की रिश्वत की मांग की। यह भी आरोप है कि उक्त उप निरीक्षक ने शिकायतकर्ता से मांगें गए 25 लाख रु. में से आंशिक भुगतान के तौर पर 5 लाख रु. स्वीकार करने सहमत हुआ। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं बाराखंभा रोड पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली के उक्त उप-निरीक्षक के निर्देशानुसार, उक्त पुलिस स्टेशन के एक अन्य उप निरीक्षक को, शिकायतकर्ता से 4.5 लाख रु. की रिश्वत/अनुचित लाभ स्वीकार करने के दौरान पकड़ा। दोनों उप निरीक्षकों के परिसरों में तलाश की जा रही है। इस मामलें में जाँच जारी है।