December 17, 2024

सीबीआई ने दो लाख की रिश्वत स्वीकार करने पर एक सलाहकार को गिरफ्तार किया

Spread the love

नई दिल्ली : सीबीआई ने शिकायतकर्ता से दो लाख रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर एक सलाहकार (निजी व्यक्ति) को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर एक सलाहकार एवं क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, राजकोट के विरुद्ध मामला दर्ज किया। ऐसा आरोप है कि सलाहकार ने शिकायतकर्ता फर्म पर लगाए गए झूठे ईपीएफओ बकाया के निपटान हेतु क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त, ईपीएफओ, राजकोट एवं अन्य अज्ञात लोक सेवक (सेवकों) की ओर से शुरू में 20,00,000/- रु. की रिश्वत की मांग की थी। आगे ऐसा आरोप है कि उक्त सलाहकार, रिश्वत की राशि को घटाकर 11,00,000/- रु. करने पर सहमत हो गया। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं सलाहकार को शिकायतकर्ता से 2,00,000/- रु. की रिश्वत की मांग करने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के राजकोट स्थित परिसरों में तलाशी ली गई। गिरफ्तार आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं पुलिस हिरासत में भेजा गया।