पुलिस पेपर लीक मामले में सीबीआई के हिमाचल प्रदेश सहित 7 राज्यों में छापेमारी
शिमला : सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षक पदों हेतु लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों के लीक होने से संबंधित दो मामलों की जारी जांच में 07 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि सहित) में लगभग 50 स्थानों पर आज तलाशी ली है। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। सीबीआई ने दिनाँक 30.11.2022 को हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध एवं आगे भारत सरकार द्वारा प्राप्त अधिसूचना पर 02 मामले दर्ज किए एवं दिनांक 27.03.2022 को आयोजित हिमाचल प्रदेश पुलिस में सिपाही पद की लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप की जाँच में पूर्व में दर्ज प्राथमिकी संख्या 41, गग्गल पुलिस स्टेशन एवं राज्य पुलिस द्वारा पुलिस स्टेशन, सीआईडी, भराड़ी (शिमला) में दर्ज प्राथमिकी संख्या 5 के मामलों की जाँच को अपने हाथों में लिया। जांच एवं दस्तावेजों की जांच के दौरान, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि में स्थित विभिन्न मध्यस्थ व्यक्तियों की कथित भूमिका का पता चला। यह आरोप है कि वे संगठित तरीके से परीक्षा के पेपर लीक करने के लिए गिरोह चला रहे थे। इस मामलें में जाँच जारी है।