December 17, 2024

सीबीआई के समन्वय से संयुक्त अरब अमीरात से रेड नोटिस वाले व्यक्ति की वापसी हुई

Spread the love

नई दिल्ली :वर्ष 2023 में अब तक 26 वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया। सीबीआई के वैश्विक अभियान केंद्र (The Global Operations Centre of Central Bureau of Investigation) ने इंटरपोल एनसीबी – अबू धाबी; कर्नाटक पुलिस; भारतीय दूतावास, अबू धाबी; विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय किया एवं रेड नोटिस वाले व्यक्ति को कर्नाटक पुलिस की एक टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात से भारत वापस लाया गया। सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में उक्त रेड नोटिस वाले व्यक्ति का पूर्व में पता लगाया था। वह, महादेवपुरा पुलिस स्टेशन, बेंगलुरु शहर (कर्नाटक) के अपराध संख्या 39/2020 में बलात्कार, आपराधिक धमकी(Criminal Intimidation) एवं अन्य अपराधों हेतु कर्नाटक पुलिस द्वारा वांछित था।
कर्नाटक पुलिस के अनुरोध पर दिनाँक 20.01.2023 को इंटरपोल जनरल सेक्रेट्रिएट से उनके विरुद्ध सीबीआई द्वारा रेड नोटिस जारी कराया गया था। आरोपी का पता लगाने एवं गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल के सभी सदस्य देशों को रेड नोटिस प्रेषित किया गया था। इंटरपोल चैनलों के माध्यम से विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निकट समन्वय एवं सतत कार्रवाई के कारण, भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वांछित, लगभग 26 अपराधियों को अब तक वर्ष 2023 में विदेशों से वापस लाया गया। भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के तौर पर सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता हेतु भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।