November 15, 2024

सीबीआई ने 50 लाख की घूसखोरी में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Spread the love

नई दिल्ली : सीबीआई ने 50 लाख रु. की घूसखोरी में अपर मंडल रेल प्रबंधक (आईआरएसई-1997), गुवाहाटी, ठेकेदार, हवाला संचालक, रिश्वत देने व्यक्ति आदि सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम), गुवाहाटी एवं ठेकेदारों आदि सहित अन्य निजी व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। ऐसा आरोप है कि आरोपी ने निजी ठेकेदारों को ठेका करार देने, माप पुस्तिका तैयार करने, चालू खाता के बिलों पर कार्यवाही करने, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में जारी निर्माण कार्य हेतु लंबित बिलों के भुगतान को जल्द जारी करने के साथ-साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट एवं बैंक गारंटी को जल्द जारी करने के लिए अनुचित पक्षपात करने के इरादे से ठेकेदारों के साथ मिलकर षड़यंत्र किया। ऐसा आगे आरोप है कि एडीआरएम, गुवाहाटी, मुख्य अभियंता, निर्माण, न्यू जलपाईगुड़ी, एनएफआर के पद पर कार्यरत रहने के दौरान विभिन्न ठेकेदारों से अनुचित लाभ की मांग करने और स्वीकार करने का आदी था। यह भी आरोप है कि ठेकेदार अपने परिचित के द्वारा हवाला संचालक के माध्यम से दिल्ली में एडीआरएम, गुवाहाटी को रिश्वत पहुंचाने की सुविधा प्रदान कर रहा था। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं हवाला चैनल के माध्यम से उक्त एडीआरएम, गुवाहाटी के लिए 50 लाख रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान उसके एक परिचित को पकड़ा। एडीआरएम एवं उक्त निजी व्यक्तियों को भी पकड़ा गया। दिल्ली, नरोरा, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी एवं अलीगढ़ सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित एडीआरएम और अन्यों के परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें 47 लाख रु. (लगभग) नकद, लैपटॉप तथा कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। सभी गिरफ्तार आरोपियों को आज सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *