इस बार रविवार को मंत्रिमंडल बैठक
शिमला : राज्य सरकार की तरफ से नई आबकारी नीति पर 20 मार्च को मोहर लग सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से इसके लिए रविवार को अपराह्न 3 बजे मंत्रिमंडल बैठक बुलाई गई है। इस नीति के आधार पर राज्य में 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होगी, जिसके आधार पर ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से पूर्व में नई आबकारी नीति पर बजट सत्र के दौरान मोहर लगती रही है, लेकिन बिजनैस अधिक होने के कारण इस बार ऐसा नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि मौजूदा वित्त वर्ष, 2021-22 के लिए आबकारी नीति में 1,829 करोड़ रुपए राजस्व को जुटाए जाने का लक्ष्य रखा गया था तथा विभाग इसके करीब पहुंच गया है। अब वित्तीय वर्ष, 2022-23 के लिए इस लक्ष्य को बढ़ाकर 2,000 करोड़ रुपए किए जाने की संभावना है। मंत्रिमंडल बैठक में मुख्यमंत्री की तरफ से की गई अन्य घोषणाओं पर भी मोहर लग सकती है, जिसमें नए संस्थानों को खोलने एवं स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की तरफ से लाए गए प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान की जा सकती है।