मंत्रिमंडल बैठक में कल होंगे अहम निर्णय
शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को प्रदेश सचिवालय में होने बैठक में बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोले जाने पर चर्चा होगी। हालांकि स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाने को लेकर अंतिम निर्णय शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी जाने वाली प्रस्तुति के आधार पर लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग मौजूदा हालात में स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाने के पक्ष में नहीं है। इसके अलावा शिक्षा विभाग अपनी प्रस्तुति में विद्यार्थियों की संक्रमण दर संबंधी पक्ष को मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा। ऐसे में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए गए आकलन पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।