मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल बैठक कल
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में करुणामूलक आधार पर नौकरी देने के मामले में रियायत दी जा सकती है। इसके तहत करुणामूल आधार पर नौकरी देने के लिए तय कोटे में बढ़ौतरी करने के अलावा सभी को एकमुश्त छूट देकर नौकरी दी जा सकती है। इसको लेकर गठित कमेटी की रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल में चर्चा होगी और इसी आधार पर आगामी निर्णय लिए जाने की संभावना है। बैठक में हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के साथ जे.सी.सी. बैठक में लिए गए निर्णयों पर फिलहाल मोहर लगने की संभावना नहीं है। उल्लेखीनय है कि जे.सी.सी. बैठक में सरकार ने कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से नए वेतनमान की सिफाारिशें लागू करने को मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि 3 से घटाकर 2 वर्ष किया गया है। मंत्रिमंडल में कोविड-19 के ताजा हालात व वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के लक्ष्य की भी समीक्षा की जाएगी। सरकार ने वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के लक्ष्य को अब 5 दिसम्बर से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाला पहला राज्य बन जाएगा, जिसको लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 5 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। इसी दिन बिलासपुर में एम्स ओ.पी.डी. की शुरुआत भी की जाएगी।