मंत्रिमंडल बैठक कल
शिमला : मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की तीसरी महत्वपूर्ण मंत्रिमंडल बैठक बुधवार को होगी। मंत्रिमंडल बैठक में लाए जाने वाले विषयों को लेकर सचिवालय एवं विभागीय स्तर पर अधिकारियों ने मंत्रणा भी की है। बैठक में 2 मंत्रिमंडलीय उपसमितियों की रिपोर्टों पर चर्चा की संभावना है। इसमें 1 मंत्रिमंडलीय उपसमिति उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में गठित की गई है, जिसका गठन रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके आधार पर सरकार भविष्य में भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर सकती है। दूसरी मंत्रिमंडलीय उपसमिति स्वास्थ्य मंत्री डा. धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में गठित की गई है, जिसकी तरफ से 18 से 60 वर्ष की करीब 10.53 लाख महिलाओं को 1,500 रुपए देने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा महिलाओं को 1,500 रुपए देने का निर्णय पंचायतों को भी सौंपा जा सकता है। बैठक में पूर्व भाजपा सरकार की तरफ से अंतिम वर्ष में खोले गए 380 से अधिक शिक्षण संस्थानों के विषय को भी चर्चा के लिए लाया जा सकता है।