मंत्रिमंडल बैठक में कल मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर लगेगी मोहर
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 6 अक्तूबर को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके तहत मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में की गई घोषणाओं पर मोहर लगेगी। मंत्रिमंडल में कई शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों का दर्जा बढ़ सकता है। बैठक में यदि कर्मचारियों व पैंशनरों को 3 फीसदी डी.ए. का मसौदा चर्चा के लिए आता है, तो इस पर मोहर लग सकती है। डी.ए. के मसौदे को इस बैठक में चर्चा के लिए नहीं लाए जाने पर इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने एवं सृजित करने को भी अनुमति प्रदान दी जा सकती है।