कोरोना विस्फोट : 1,975 संक्रमित व 1 की मौत पर नहीं लगी बंदिशें
शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला 9,529 पहुंचने के बावजूद राज्य सरकार ने किसी तरह की नई बंदिशें नहीं लगाने का निर्णय लिया है। राज्य में आज 1,975 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1 की मौत हुई है। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में यहां आयोजित मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया। नई बंदिशें नहीं लगाने का निर्णय सरकार ने इसलिए लिया है, ताकि राज्य के आर्थिक हालात न बिगड़े और आम आदमी को किसी तरह की परेशानी न आए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मौजूदा हालात और कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों को लेकर प्रस्तुति भी दी गई। इसमें होम आइसोलेशन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई है। सरकार का मानना है कि इस समय अधिकांश लोग अस्पताल में भर्ती होने की बजाए होम आइसोलेट है। लिहाजा ऐसे में होम आइसोलेट प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
बच्चों को वैक्सीन लगाने में दूसरे स्थान पर हिमाचल
तेलंगाना के बाद 15 से 18 साल आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने में हिमाचल प्रदेश दूसरे स्थान पर चल रहा है। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को दिए गए लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है, लेकिन अभी भी करीब 1 लाख ऐसे बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी बाकी। ऐसे में शेष बचे बच्चों को आगामी कुछ दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
आई.जी.एम.सी. में उपलब्ध करवाई अतिरिक्त सुविधा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आई.जी.एम.सी. शिमला उन्होंने खुद जाकर इसलिए ओ.पी.डी. ब्लॉक का उद्घाटन किया, ताकि लोगों को आ रही परेशानी दूर हो सके। उन्होंने कहा कि इस बारे कांग्रेस नेताओं की तरफ से की जा रही बयानबाजी करना सही नहीं है।
परेशानी से बचाने के लिए नहीं लगी बंदिशें : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बाचतीत में कहा कि लोगों को परेशानी से बचाने के लिए किसी तरह की बंदिशें नहीं लगाई है। उन्होंने कहा कि कोरेाना के कारण राज्य में 3 सालों से आर्थिक हालात खराब हुए हैं। ऐसे में बंदिशें कम लगाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और होम आइसोलेशन में अच्छा प्रबंधन करने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है।