भाजपा के लिए सुखद रहेगी दीवाली : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि भाजपा के लिए दीवाली सुखद रहेगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को उपचुनाव के परिणाम आ रहे हैं। उपचुनाव में सत्ता व संगठन के नेताओं ने कड़ी मेहनत की है। ऐसे में उम्मीद है कि चारों सीटों पर सुखद परिणाम सामने आएंगे। जयराम ठाकुर प्रदेश सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 8 को मंत्रिमंडल बैठक होगी, जिसमें स्कूल खोलने व कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सचिवालय में अधिकारियों के साथ चर्चा की है।