मंत्रिमंडल में कर्मचारियों से जुड़े मांगों पर लग सकती है मोहर
शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 7 अप्रैल को होने वाली बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी मांगों पर मोहर लग सकती है। इसके तहत मुख्यमंत्री की तरफ से हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासम्मेलन में की गई घोषणाओं को भी स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। इसके तहत 3 जनवरी, 2022 से पूर्व कार्यरत 2 वर्ष का नियमित सेवाकाल पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को उच्च वेतनमान प्रदान करने और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आई.टी.) को 2 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर उच्च वेतनमान प्रदान करने की स्वीकृति मिल सकती है। इसके अलावा कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान देने को लेकर सामने आई वेतन विसंगतियों पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही मुख्यमंत्री की तरफ से बजट में की गई घोषणाओं को चरणबद्ध तरीके से सिरे चढ़ाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ सकती है और इसको लेकर मंत्रिमंडल में कुछ घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जा सकता है। बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने एवं सृजित करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है।