कोरोना संक्रमण बढ़ा तो लगेगी बंदिशें
शिमला : हिमाचल में कोविड-19 के मामलों के बढऩे की स्थिति में नए साल के जश्न के बाद बंदिशें लग सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 सहित अन्य विषयों पर चर्चा के लिए 5 जनवरी को मंत्रिमंडल बैठक बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना की स्थिति को लेकर प्रस्तुति दी जाएगी। इस प्रस्तुति के आधार पर राज्य के बाहर विशेषकर विदेशों से आने वाले लोगों की आवाजाही को लेकर कुछ कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं, ताकि नए वेरिएंट को फैलने से रोका जा सके। इसी तरह दूसरे राज्यों में बंदिशें लगने से उत्पन्न हालात को देखते हुए इंटर स्टेट बस सेवा व अन्य वाहनों की आवाजाही को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। बैठक में स्थिति को ध्यान में रखते हुए नाइट कफ्र्यू लगाने और अधिक भीड़भाड़ को रोकने के लिए भी नए मापदंड निर्धारित किए जा सकते हैं। राज्य में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 3,57,450 बच्चों को 3 जनवरी से लगाई जाने वाली कोविड वैक्सीन को लेकर भी चर्चा की संभावना है, ताकि राज्य में सबसे पहले इस अभियान को पूरा किया जा सके। मंत्रिमंडल में नई खेल नीति के प्रारुप को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।