मंत्रिमडल बैठक 31 जनवरी को

Spread the love

शिमला : महाराष्ट्र व कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल खोलने के निर्णय के बाद हिमाचल प्रदेश में भी बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा इंजीनियरिंग व तकनीकी संस्थान खोलने पर भी मोहर लग सकती है। राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लगी अन्य बंदिशों और टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 31 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया जा सकता है। इससे पहले मंत्रिमंडल बैठक को 3 फरवरी को आयोजित करने पर विचार किया जा रहा था। बैठक में सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत स्टाफ को बुलाने का निर्णय लिए जाने की भी संभावना है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर भी बैठक में मंत्रिमंडल मोहर लगेगी। ऐसे में बजट सत्र का शुभारंभ 21 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो सकता है। वेतन आयोग सिफारिशों के तहत कर्मचारियों को तीसरा विकल्प देने में हुई देरी के कारण अब राज्य के कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ जनवरी की बजाए फरवरी माह से मिल सकता है। ऐसे में कर्मचारियों को फरवरी माह का बढ़ा हुआ वेतन मार्च माह में कैश मिल सकता है। बैठक में पैंशनरों को भी पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने का निर्णय लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर की गई घोषणाओं को भी मंत्रिमंडल स्वीकृति प्रदान कर सकती है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने एवं सृजित करने का निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरुप संस्थानों को स्तरोन्नत करने का निर्णय लिए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *