आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन पर मंत्रिमंडल का मंथन
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन को लेकर मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक हुई। होटल पीटरहॉफ में हुई इस बैठक में प्रदेश भर में आयोजित किए जाने वाले 75 कार्यक्रमों की समीक्षा की रुपरेखा पर चर्चा हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत भरमौर से की जाएगी। मंत्रिमंडल की आगामी बैठक अब 27 जुलाई को होगी, जिसमें प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों की समीक्षा की जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाकायदा प्रस्तुति भी दिए जाने की संभावना है। प्रदेश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 2,645 हो गई है और इसमें लगातार बढ़ौतरी हो रही है। हालांकि मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में कोरोन के बढ़ते मामलों पर चर्चा हुई है, लेकिन प्रदेश में किसी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस विषय को लेकर अलग से सभी डी.सी., एस.पी. व सी.एम.ओ. से भी बात करके स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन पर बनाकर उस पर निगरानी रखने को कहा है, ताकि मामलों को बढऩे से रोका जा सके। मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों से जुड़े मसले पर भी कोई निर्णय लिया जा सकता है तथा इसको लेकर पहले ही जल शक्ति मंत्री महेंद्र ङ्क्षसह की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडल की उपसमिति गत दिन बैठक कर चुकी है। ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों को चुनावी वर्ष में सरकार से बढ़ी उम्मीद है। मंत्रिमंडल बैठक में एक बार फिर से मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मोहर लगेगी और विधानसभा के मानसून सत्र से जुड़े विषयों को भी चर्चा के लिए लाया जा सकता है।