September 20, 2024

मंत्रिमंडल-2 : निजी भूमि पर खैर कटान पर मिलेगी छूट, निचले क्षेत्र के 50 हजार किसानों को राहत

Spread the love

काज व ज्यूरी में कॉलेज निर्माण को स्वीकृति प्रदान, थुरल कॉलेज में भी भरे जाएंगे पद
नौणी विश्वविद्यालय में भरे जाएंगे गैर शिक्षक कर्मचारियों के 60 पद
शिमला : प्रदेश में निजी भूमि पर खैर को उगाने वाले करीब 50 हजार किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने नीति की समीक्षा करने को स्वीकृति प्रदान की है। इस पर मोहर लगने की स्थिति में किसानों को खैर कटान के लिए 10 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया। मौजूदा समय में कटान के लिए छूट प्रदान की जाने वाली 19 प्रजातियां हैं, जिनको एक्ट के तहत छूटप्रदान की गई है। इस समय पहले से सुप्रीम कोर्ट पेड़ कटान मामला लंबित है, जिसमें छूट पाने के लिए प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। सरकार का तर्क है कि खैर में औषधीय गुण है और इसको 10 साल से पहले काटने की अनुमति नहीं दिया जाना तर्क संगत नहीं है। राज्य में खैर 8 जिलों में उगाया जाता है। बैठक में लाहौल-स्पीति जिला के काजा तथा शिमला जिला के ज्यूरी में राजकीय महाविद्यालय बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। अब पूर्व सरकार में अंतिम दिनों में बिना जमीन इफ्रास्ट्रक्चर जमीन व बजट प्रावधान कर दिया गया है। बैठक के दौरान कांगड़ा जिला के राजकीय महाविद्यालय थुरल में शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के 10 पदों को भरने का निर्णय भी लिया गया। मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में अनुबंध आधार पर गैर-शिक्षण कर्मचारियों के 60 पदों को भरने का निर्णय लिया। इसके अलावा बागवानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मंडी जिला के सिद्धपुर में उत्कृष्टता केंद्र, उप निदेशक बागवानी का कार्यालय खोलने का भी निर्णय लिया। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए शिमला जिला के डोडरा क्वार में विषयवाद विशेषज्ञ (बागवानी) का कार्यालय खोलने का निर्णय लिया।
स्कूल हुए अपग्रेड, पद भी सृजित
मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय ठठल जंगल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और मंडी जिला के अनाह तथा खाबलेच के मिडिल स्कूलों को हाई स्कूलों के रुप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया। इसके साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मंडी जिला के शिक्षा खंड सराज-द्वितीय के ग्राम सिधयार में नई प्राथमिक पाठशाला खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई।
शिंगला में नया संस्कृत कॉलेज खुलेगा
मंत्रिमंडल ने शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के शिंगला में नया राजकीय संस्कृत महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ इस महाविद्यालय के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पदों के सृजन तथा बुनियादी ढांचे के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान करने का निर्णय लिया। बैठक में कुल्लू जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगौटी और पुजाली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनौन में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने तथा 9 पदों के सृजन का निर्णय लिया गया।
भोरंज में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा
मंत्रिमंडल ने हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के बराड़ा गांव में आवश्यक पदों के सृजन के साथ नया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सोगट में 3 पदों के सृजन सहित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी मंजूरी दी गई।
भवारना में नया जल शक्ति वृत्त खुलेगा
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला में जल शक्ति विभाग के धर्मशाला जोन के अन्तर्गत भवारना में विभिन्न श्रेणियों के अपेक्षित पदों के सृजन के साथ नया जल शक्ति वृत्त कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में मंडी जिला के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बगश्याड़ में आई.ओ.टी. तकनीकी (स्मार्ट एग्रीकल्चर), मैकेनिक इलैक्ट्रिक व्हीकल और आई.ओ.टी. तकनीकी (स्मार्ट हैल्थ केयर) के नए ट्रेड शुरू करने एवं आवश्यक पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
टांडा में भरे जाएंगे पद, आबकारी विभाग को मिले 16 वाहन
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिला के डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में सहायक प्रोफेसर के 1 पद, सीनियर रेजिडेंट के 1 पद और न्यूक्लियर मैडीसिन टैक्नॉलिजिस्ट के 2 पदों को सृजित करने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में
बैठक में राज्य कर एवं आबकारी विभाग में आबकारी नीति के प्रभावी क्रियान्वयन एवं राज्य में आबकारी प्रवर्तन को सुदृढ़ करने के लिए 16 निरीक्षण वाहनों को किराए पर लेने की स्वीकृति प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *