स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाने पर मंत्रिमंडल में होगा निर्णय
![](https://vakardrishti.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG_20210901_133921-5.jpg)
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में बड़ी कक्षा के बच्चों के लिए 27 सितम्बर से स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है। मौजूदा समय में सरकार की तरफ से बच्चों को 26 सितम्बर तक बंद किया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की तरफ से बैठक में दी जाने वाली प्रस्तुति के आधार पर कोई अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है। हालांकि शिक्षा विभाग पर कई निजी स्कूलों, अभिभावकों व स्कूल की पी.टी.ए. की तरफ से बड़े बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही है। बैठक में कोविड-19 को लेकर लगी अन्य बंदिशों को हटाए जाने या यथावत जारी रखने पर भी निर्णय लिया जाएगा।