मंत्रिमंडल बैठक 10 को, विधानसभा में लाए जाने वाले संशोधनों को मिलेगी मंजूरी
शिमला : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 10 अगस्त को होगी। यह बैठक विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मानसून सत्र के दौरान लाए जाने वाले संशोधनों को मंजूरी मिल सकती है। मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने की स्थिति में भू-सुधार अनिधियम की धारा-118 में संशोधन से जुड़ा मामला भी सदन में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कर्मचारियों व एस.एम.सी. शिक्षकों से जुड़े मामलों को भी मंजूरी प्रदान की जा सकती है। बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर भी विशेष चर्चा होगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी प्रैजेंटेशन भी देगा। मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर भी बैठक में मोहर लगने की संभावना है। इसके तहत शिक्षण एवं चिकित्सा संस्थानों का दर्जा बढ़ाने तथा कई विभागों में पदों को भरने के साथ सृजित करने की अनुमति प्रदान की जा सकती है। विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले दूसरे प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया जा सकता है।