नई आबकारी नीति पर कल लगेगी मोहर
शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को मंत्रिमंडल बैठक होगी। बैठक में नई आबकारी नीति पर मोहर लग सकती है, जिसके आधार पर शराब के ठेकों की नीलामी होगी। आगामी वित्तीय वर्ष, 2022-23 के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के लक्ष्य को 1,829 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2,000 करोड़ रुपए निर्धारित किए जाने की संभावना है। बैठक में नए संस्थानों को खोलन तथा खाली पदों को भरने एवं सृजित करने पर भी मोहर लग सकती है। मंत्रिमंडल बैठक के बाद सायं 7 बजे होटल पीटरहॉफ में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। इसके तहत शिमला नगर निगम के चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की संभावना है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने घुमारवीं में 20 मार्च को घुमारवीं में मोर्चा-प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं मोर्चा अध्यक्षों की बैठक भी बुलाई है, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान ङ्क्षसह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह-प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेता भाग लेंगे। इसके बाद 21 से 24 मार्च तक सभी संसदीय क्षेत्रों की बैठकों का आयोजन होगा, जो पूरा दिन चलेगी। सबसे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक 21 मार्च को घुमारवीं में होगी। इससे अगले दिन 22 मार्च को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक वूल फैडरेशन भवन पालमपुर, 23 मार्च को मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक देव सदन मंडी और 24 मार्च को शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक नालागढ़ में होगी।