बल्क ड्रग फार्मा पार्क की डी.पी.आर. को केंद्र की मंजूरी

शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को अपने हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान बल्क ड्रग फार्मा पार्क की आधारशिला रख सकते हैं। प्रधानमंत्री का 13 अक्तूबर को चंबा आने का कार्यक्रम है तथा इस दौरान वह अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने के साथ बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रख सकते हैं। इसके लिए उनका चंबा से हरोली आने का कार्यक्रम भी बन सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डी.पी.आर. को स्वीकृत करने के लिए केंद्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने इसकी डी.पी.आर. को रिकॉर्ड समय में तैयार करने तथा इसे मंजूर करवाने के लिए उद्योग विभाग और ई एंड वाई कंसल्टैंट्स की टीम के कार्य की भी सराहना की। यह परियोजना हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के माध्यम से कार्यान्वित की जाएगी, जो राज्य कार्यान्वयन एजैंसी (एस.आई.ए.) होगी। इसकी कुल अनुमानित लागत 1,923 करोड़ रुपए है, जिसमें केंद्र सरकार की अनुदान राशि 1,118 करोड़ रुपए और शेष 804.54 करोड़ रुपए को राज्य सरकार वहन करेगी। इस मैगा परियोजना से एशिया के प्रमुख फार्मा हब को चीन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे क्षेत्र में उद्योग, आवास, शिक्षा, व्यावसायिक, सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के अलावा 5 जिलों ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन और हमीरपुर में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आएगा। परियोजना के क्रियाशील होने की स्थिति में 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं 10 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। राज्य को इससे पहले मैडीकल डिवाइस पार्क भी स्वीकृत हो चुका है। उद्योग मंत्री बिक्रम ङ्क्षसह ने कहा कि विभाग ने गत 3 अक्तूबर को भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल विभाग को बल्क ड्रग पार्क की डी.पी.आर. प्रस्तुत की थी, जिसे स्वीकृति मिल गई है। डी.पी.आर. को अंतिम मंजूरी प्रदान करने को लेकर सचिव, फार्मास्यूटिकल विभाग की अध्यक्षता में योजना संचालन समिति की बैठक हुई। इसमें केंद्र सरकार के अधिकारियों के अलावा निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा, एच.पी.एस.आई.डी.सी. और ई एंड वाई कंसल्टैंट टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।