23 जुलाई को बजट पेश करेगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Spread the love

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। देश में 18वीं लोकसभा के गठन के बाद अब मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है। बजट सत्र 23 जुलाई से शुरू होगा, जो 12 अगस्त तक चलेगा। 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट सत्र की तारीखों का ऐलान केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पोस्ट करते हुए किया है। किरेन रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर 22 जुलाई को संसद का बजट सत्र बुलाने पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि इस बार बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा, जो 12 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय बजट 2024-25 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा।