September 20, 2024

जम्मू-कश्मीर के कब्जे में हिमाचल प्रदेश की 16,000 बीघा जमीन : जगत सिंह नेगी

Spread the love

शिमला: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर ने हिमाचल प्रदेश की 16,000 बीघा जमीन पर अपना कब्जा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के ध्यान में यह मामला वर्ष, 2016-17 में आया। उन्होंने यह जानकारी विधायक डी.एस. ठाकुर की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। डी.एस. ठाकुर जानना चाहते थे कि राज्य सरकार ने इस दिशा में अब तक क्या कार्रवाई की? इस पर जगत ङ्क्षसह नेगी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के साथ मामले को सुलझाने का प्रयाय किया गया, लेकिन वह इसमें रुचित नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मामले को केंद्र सरकार से उठाएगी, ताकि भू-भाग की सही तरीके से निशानदेही करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तरफ से क्षेत्र में अस्थाई तौर पर सडक़ भी बनाई गई है तथा यहां पर पुलिस चौकी भी बनी है। हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के अभिलेख के अनुसार उपमंडल सलूणी के लंगेरा के सीमांत क्षेत्र पधरी में यह मामला सामने आया है। ऐसे में इस क्षेत्र पर जम्मू-कश्मीर राज्य के डोडा जिला का कब्जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *