हिमाचल सहित 6 राज्यों में लगेंगे 25 रक्तदान शिविर

शिमला : प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी संजय टंडन के 58वें जन्मदिन के अवसर पर 10 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश सहित 6 राज्यों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कम्पीटेंट फाउंडेशन एवं अन्य सामाजिक संगठनों की तरफ से आयोजित किए जा रहे इन रक्तदान शिविरों के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी व प्रह्लाद पटेल के अलावा भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम वर्चुअल जुड़ेंगे। शिमला के रिज मैदान पर इस अवसर पर लगाए जा रहे रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल करेंगे। जिन राज्यों में यह रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, उसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब शामिल है। हिमाचल में रिज मैदान शिमला के अतिरिक्त ऊना, कसौली, बद्दी और पालमपुर में इन शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह कुल मिलाकर 70 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।