September 20, 2024

भाजपा सिस्टम से देगी टिकट : खन्ना

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि भाजपा सिस्टम से टिकट देगी तथा हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि निर्दलीय व कांग्रेस विधायक के शामिल होने से भाजपा का परिवार बढ़ा है, जिससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन के लिए भाजपा मंडल, जिला व राज्य स्तर से फीडबैक ले रही है, जिसके बाद उचित समय पर संसदीय बोर्ड अंतिम निर्णय लेगा। अविनाश राय खन्ना यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली का आप मंडल अब भ्रष्टाचार का मॉडल बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि वह खुद पंजाब से आते हैं, जहां की जनता को आम आदमी पार्टी को वोट देने के पछतावा हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार के मंत्री आज सलाखों के पीछे है और उसके मोहल्ला क्लीनिक व स्कूल मॉडल की पोल खुलकर रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को ढोंग बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को जोडऩे की बजाए तोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 व 35ए. को हटाकर देश को जोड़ा है, जबकि कांग्रेस ने इसको लगाकर देश को विभाजित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि गुलाम नवी आजाद सहित बड़े नेता आज किनारा कर रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराकर देशवासियों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने का प्रयास किया है।
प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह व स्मृति ईरानी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जल्द हिमाचल प्रदेश आएंगे। इसके अलावा कई अन्य केंद्रीय नेता भी प्रदेश का दौरा करेंगे।
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए प्रदेश का विकास करवाया। इस कारण आज हिमाचल प्रदेश में एम्स, मैडीकल कॉलेज, बल्क ड्रग फार्मा पार्क, केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं दूसरे संस्थान आ रहे हैं, जिससे बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा ङ्क्षसह हिमाचल प्रदेश को अपनी जागीर समझती है। इसी कारण व हिमाचल की जीत को राहुल गांधी की झोली में डालने की बात कहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *